हादसे का शिकार हुआ मासूम बच्चा, खेलते खेलते जलते चूल्हे में गिरा चिराग इलाज जारी

राजस्थान के बांसवाड़ा में घर पर खेलते वक्त एक मासूम बच्चा जलते चूल्हे में जा गिरा. इस हादसे में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. मासूम के चेहरे और हाथ झुलस गए हैं और अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
read also- छत्तीसगढ़ में शिक्षक पद की निकली बंफर भर्ती, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन……
हादसा बांसवाड़ा के सल्लोपाट के गांगड़तलाई पंचायत के पास गमनिया मोती गांव में हुआ. जहां एक साल का राजू(काल्पनिक नाम) चूल्हे में जा गिरा. बच्चे की चीखने की आवास सुनकर परिजन पहुंचे और बुरी तरह झुलसे बच्चे को अस्पताल में लाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद राजू को बांसवाड़ा अस्पताल रेफर किया गया. जहां बच्चे का इलाज जारी है. परिजनों ने बताया कि उनके दो बच्चे है जो घर के अंदर खेल रहे थे. भागदौड़ के दौरान एक बच्चा चूल्हे में जा गिरा. हादसे का शिकार हुए राजू के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोट आई है और अस्पताल में बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. इधर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.