छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ : फिजियाथेरेपिस्ट, हेल्पर, अटेंडेंट के इतने पदों पर होगी भर्ती, जाने आवेदन करने का लास्ट डेट

RJ NEWS बिलासपुर :- Cg physiotherapist helper recruitment जिले के विकासखण्डों में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित समावेशी संसाधन स्त्रोत केंद्रों मंक फिजियाथेरेपिस्ट के 04 पद हेल्पर, आया तथा अटेंडेंट के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Cg physiotherapist helper recruitment इच्छुक आवेदक भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी एनआईसी के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in पर प्राप्त कर सकते है। विज्ञापन एवं आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी बिलासपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।