BREAKING: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बदली परीक्षा तिथियां, फरवरी में नहीं होंगी परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब फरवरी की बजाय मार्च में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं 1 से 31 मार्च तक चलेंगी। इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किया है और स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।(Practical exam dates announced)
read also-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज के ताजा रेट
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने जानकार देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जा रही है। इस बार फरवरी महीने से ही छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के होने के बाद मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से मार्च के बीच होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं 13 से 28 फरवरी 2023 और सैद्धान्तिक परीक्षाएं 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी।
मार्च में आयोजित होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
गौरतलब है ति इससे पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा रहा है। जिसे लेकर माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए है। आदेश में लिखा है कि बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होंगी साथ ही सैद्वांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मंडल द्वारा परीक्षा के संबंध में विस्तृत समय-सारिणी जल्द घोषित किया जाएगा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। (Practical exam dates announced)
बोर्ड के सदस्यों के विरोध के बाद हुआ बदलाव
गौरतलब है कि मंडल ने 3 अक्टूबर 2022 को निर्देश जारी कर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी। आदेशानुसार, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच होनी थी,लेकिन तारीखों के ऐलान के बाद से ही वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर बोर्ड के सदस्यों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि फरवरी में परीक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों को पढने का समय नहीं मिल पाता है, वही प्रदेश के कई स्कूलों में कोर्स भी अधूरा रह जाता है, ऐसे में इसका पूरा असर छात्रों और रिजल्ट पर पड़ता है।
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…





