दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ की परिजन फिर दी आंदोलन की चेतावनी, भूपेश सरकार के आदेश पर बनी कमेटी नही सौपा तय सीमा पर रिपोर्ट

अनुकम्पा नियुक्ति के सन्दर्भ में बनी कमिटी के कामकाज और सरकार के रवैये से नाराज संघ एकबार फिर आंदोलन की राह पकड़ने वाली है। बता दे की कुछ माह पहले अनुकम्पा नियुक्ति की मांग हेतु दिवंगत पंचायत संघ के परिजन करीब 2 माह राजधानी रायपुर में पुरे बरसात के समय आंदोलन करने मजबूर हुए थे। 2 माह बाद राज्य सरकार ने उनके मांगों के परिक्षण हेतु समिति का गठन किया है।
अनुकम्पा संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि सरकार द्वारा गठित कमिटी के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होने से पुरे अनुकम्पा पीड़ित परिवार नाराज है। वही 22 नवम्बर तक मांगों पर निर्णय नहीं लिए जाने पर एक बार फिर पुनः आंदोलन की राह पकड़ने की बात कही। उन्होंने सरकार के रवैये एवं कमिटी के कामकाज पर भी सवाल उठाए।
कमिटी अध्यक्ष रेणु जे पिल्ले से मुलाक़ात कर कमिटी के कार्यवाही पर जानकारी लेनी चाही। जानकारी में किसी भी प्रकार की सकारात्मक बात सामने नहीं आने से घोर निराशा हुई।