
डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में 13 साल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया. बाद में उससे रेप (Rape) कर उसे गर्भवती कर दिया गया. पीड़िता ने बाद में एक बच्चे को जन्म भी दे दिया. उसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. जाते-जाते पीड़िता को धमकी दे गया कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार दी जाओगी. लेकिन पीड़िता ने हिम्मत कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की नाबालिग लड़की के पिता की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है उसके 13 साल की नाबालिग बेटी है. 20 जून 2022 को दीपक खोखरियां उसको बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया था. दीपक उदयपुर के पाटिया थाना इलाके के देमत गांव का रहने वाला है. बाद में आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया.
बेटी ने घर आकर परिजनों को बताई आपबीती
बंधक बनाए रखने के दौरान आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ कई बार रेप किया. रेप की वजह से उसकी नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई. उसने अभी एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म के बाद से आरोपी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट करने लगा. बाद में उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद उसकी पीड़ित बेटी बच्चे को लेकर घर आई और आपबीती सुनाई. तब पिता पीड़ित बेटी को लेकर बिछीवाड़ा थाने पहुंचा.
पुलिस कराएगी पीड़िता का मेडिकल मुआयना
पुलिस ने पीड़िता और उसके पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब पीड़ित नाबालिग का मेडिकल मुआयना कराएगी. पुलिस आरोपी दीपक खोखरिया की तलाश में जुटी है लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर जिले में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां नाबालिग लड़कियों को गर्भवती कर दिए जाने और बच्चे को जन्म देने के मामले सामने आ चुके हैं.