छत्तीसगढ़बड़ी खबर

बीच सड़क की खुदाई कर उबड़-खाबड़ छोड़ने से युवक हुए दुर्घटना का शिकार…

गरियाबंद/कुण्डेल: खुटेरी गांव में चल रहे रहे जल जीवन मिशन के तहत खोदाई कर उबड़-खाबड़ छोड़ने से युवक हुए दुर्घटना का शिकार। प्राथमिक शाला व हाई स्कूल सहित बीच रास्ते व पानी टंकी जाने वाले बीच रास्ते पर खोदाई कर उबड़-खाबड़ व गढढे छोड़ने से स्कूली बच्चों से लेकर राहगीर जो है दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। युवक जो है खुटेरी गांव से लगे खुडयाडी गांव के स्कूली छात्र है जो खुटेरी स्कूल में कक्षा 10 वी के क्लाश में पढ़ाई कर रहे हैं।

उबड़-खाबड़ व गढडे खोद कर छोड़ने से युवक जो है बुरी तरह से दुर्घटना का शिकार हुआ है। वहीं युवक बीच सड़क पर गिरने से बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गया जिसके बाद गांव वालों से सहयोग मांग कर युवक को बाइक के माध्यम से फिंगेश्वर लेकर पहुंचे।

युवक के गिरने से चेहरे व आंख के नीचे बड़ी छोट आयी है बीच सड़क पर गिरने से हाथ और पैर में भी छोट लगा हुआ है। वहीं युवक के आंख, कान, और हाथ पर पट्टी लगा हुआ है। बता दें कि एक हफ्ते के अन्तर्गत यह दूसरी घटना खुटेरी में देखने को मिला है कुछ ही दिन पहले मिटटी से भरे टैक्टर ट्राली सहित पूरी गाड़ी जो है खोदें गये गढ्ढे में धसने से दुर्घटना होते होते ग्रामीण बच्चे हुए थे जिससे बाद यह दूसरी दुर्घटना हुआ है।

जिससे बाद ग्रामीणों जो है ठेकेदार से काफी नाराजगी जताते हुए बड़ी संख्या में अपने घर से रापा कुदारी लेकर सड़क पर पहुंचे और सभी लोगों ने उबड़-खाबड़ व गढढे को मिटटी से भरने व समतली करने का काम कर रहे हैं। गडडे होने के कारण ग्रामीण सहित आने जाने वाले स्कूली बच्चे सहित राहगीर जो है परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

ठेकेदार अरुण पटेल से जानकारी लेने पर कहा कि मिटटी गीली होने व लेवर नहीं मिलने के चलते काम नहीं हो पा रहे हैं आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर सुपरवाइजर को फोन कर ठीक करवाने की बात कही।

राजिम SDO शेखअली

दूरभाष के माध्यम से राजिम SDO से जानकारी लेने पर कहा कि हमारे द्वारा ठेकेदार को लेटर जारी कर चुके हैं। आपके माध्यम से हमें यह घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, दो दिन के अन्दर ठीक करवाने के लिए मैं तुरंत ठेकेदार को फोन करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button