बड़ी खबर
Viral Video: हिरण की छलांग देख लोग हुए हैरान, कहने लगे ‘फ्लाइंग डियर’…..

रायपुर – मूक जानवरों और उनकी एक्टिविटी को देखने का एक अलग ही आनंद है। अक्सर लोग अपने मोबाइल पर आए दिनों जानवरों के वीडियो देखते हुए पाए जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खूब शेयर किया जाता है। इन दिनों एक ऐसे हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी ऊंची छलांग देखकर हर कोई हैरान है। हिरण कूदने के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि वह उड़ रहा है।
ट्विटर हैंडल वाइल्डलेंस इको फाउंडेशन द्वारा साझा किया गया वीडियो आपको चौंका देगा। सोशल मीडिया पर लोगों को यह हिरण अपनी छलांग से मंत्रमुग्ध कर रहा है।
को एक आदमी की हाइट जितनी ऊंचाई की छलांग लगाते हुए देखा जाता है। हिरण ने अपनी एक छलांग में सड़क को पार करने का प्रयास करता है। जैसे ही वह इतनी बड़ी ऊंचाई पर कूदता है, ऐसा लगता है कि जानवर हवा में पक्षियों की तरह पैर फैला कर उड़ रहा है