करमा महातिहार बेकोना मे आयोजित लोक संस्कृति को बचाना ही होगा -धान गोला और मुठी भर चावल संगठन छत्तीसगढ़

प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बैकोना मे मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम जिला पंचायत सदस्य मंजु संतोष मिंज सहीत अन्य अतिथियो के उपस्थिति में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया था इस आयोजन में प्रतापपुर विकासखंड के अलावा और भी जिले के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए थे कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों के द्वारा कुमार सिंह देव के समक्ष अपने आदिवासी संस्कृति को बचाने के लिए तथा सेन्धो नाच के लिए ड्रेस एवं वाद्य यंत्र की मांग की गई तथा जो भूमि नारंगी जोन में है उस भूमि का मध्य परिवर्तित करवा कर राजस्व भूमि घोषित करवाने हेतु मांग रखा गया जिस पर कुमार सिंह देव ने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं प्रतापपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से चर्चा कर वाद्य यंत्र एवं ड्रेस खरीदने हेतु ₹25000 की घोषणा की साथ ही नारंगी जोन के भूमि को मद परिवर्तन हेतु कलेक्टर सूरजपुर से चर्चा कर यथाशीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया गया आज के इस कार्यक्रम अजय बरवा सोम विनय फाटर बनखेता जनपद सदस्य सुरेश केराम ग्राम पंचायत के सरपंच गण एवं आसपास के नागरिक उपस्थित थे.