
नई दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सोमवार को दिल्ली के यमुना घाट का दौरा करने पहुंचे. लेकिन घाट पर लगे गंदगी के अम्बार को देखकर मनोज तिवारी दिल्ली सरकार पर भड़क गए. भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी साथ में थे. दरअसल सोमवार को दिल्ली में कालिंदी कुंज स्थित यमुना घाट का दौरा करने पहुंचे.
नाव पर सवार होकर उन्होंने नदीं का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने यमुना में प्रदूषण के स्तर के बारे में जाना. नदी में बर्फ की सफेद चादर नजर आई. यमुमा में जहरीला झाग देख मनोज तिवारी भड़क गए.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “छठ का त्योहार आ रहा है और छठ की आस्था ऐसी है कि महिलाएं जल में डुबकी लगाती हैं लेकिन डुबकी लगाने वाले जल को अरविंद केजरीवाल ने जहरीला बना दिया है. हमने आज उसका निरीक्षण किया। यह बहुत बड़े अपराध की निशानी है, हम उच्च प्राधिकारी को यह सब बताएंगे और सुप्रीम कोर्ट से भी निवेदन करेंगे कि इसका संज्ञान लें.