
नवापारा राजिम।मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष के निर्देशानुसार रायपुर जिला के पंजीकृत समितियों समूहों एवं मछुवारा वर्ग की बैठक आज 23 सितंबर को आयोजित ज़िला पंचायत सभा कक्ष में किया गया जिसमें मछुआ समितियों समूहों एवं मछुवारा वर्ग के सदस्यों से मत्स्य पालन, समिति संबंधी समस्याओं पर निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया एवं केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के मछुआ नीतियों के बारे में जानकारी दिया गया इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त एम आर निषाद,
मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश फुटान, एवं मत्स्य विभाग के विभागीय अधिकारियों मत्स्य निरीक्षक अभनपुर विवेक हरदेव, एवं महानदी मत्स्य सहकारी समिति के अध्यक्ष माखन निषाद, सचिव नागेन्द्र निषाद, कैलाश निषाद, धनेन्द्र निषाद सहित और लोग उपस्थित रहे l