CG BREAKING: गौमांश बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुमित नायक पिता ईश्वर नायक उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रं 4 नयापारा चकरभाठा का दिनांक 01-11-2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज सुबह करीबन 10-30 बजे उसे पता चला कि रहंगी और मुढीपार के रहने वाले दो व्यक्ति अपने मोटर सायकल में एक सफेद बोरी में रखकर गौमांश ले जा रहे है तब तब ये हाईकोर्ट जज कालोनी के पीछे पहुंचा प्रार्थी के साथ अमित कुमार दीक्षित ,महेश उपाध्याय ,राजेश शर्मा एवं अन्य लोग थे उन दोनो व्यक्तियों से पूछताछ किये तो वे लोग अपने वाहन T.V.S. XL मोपेड क्रं CG 10 BD 4550 में गौमांश रखा होना बताये जो घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ( Superintendent of Police)
READ ALSO-CG BREAKING: नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला
जो श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती पारुल माथुर (भा. पू.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने आदेशित करने पर श्रीमान अ.पु.अ. (शहर), श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं ए.एस.पी. सुश्री गरिमा द्विवेदी अतिरक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी (1) नरसिंह रोहिदास पिता राम प्रसाद रोहिदास उम्र 50 साल निवासी रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 (2) रामनिवास मेहर पिता सहुरा मेहर उम्र 52 वर्ष साकिन मुढीपार थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 से गौमांश करीबन 33 किलो 500 ग्राम सफेद बोरी में भरा हुआ एक T.V.S. XL मोपेड क्रं CG 10 BD 4550 पुरानी जप्त किया गया जप्तशुदा मांश को पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किये जो विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को दिनांक 01.11.22 को गिरफ्तार कर दिनांक 02.11.22 को न्यायालय पेश किया जाता है । निरीक्षक भारती मरकाम,सउनि ढोलाराम मरकाम, प्र. आर. 388 सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय , प्र0आर0 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय , आरक्षक 1489 सतपुरन जांगडे ,1431 अर्जुन जांगडे का विशेष योगदान रहा। ( Superintendent of Police)
READ ALSO-CG BREAKING: दहेज की मांग करने वाले आरोपी , पुलिस के हत्थे चढ़ा, जाने पूरा मामला
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…