
कभी आपने सुना है कि चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने सामान वापस लौटा दिया. यूपी के चित्रकूट से ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरों ने प्राचीन बालाजी मंदिर (Balaji Temple) से नौ मई को अष्टधातु की 14 मूर्तियों को चुराया था. लेकिन रविवार को चोरों ने चोरी की गई मूर्तियों को महंत के आवास के बाहर छोड़ दिया. इसी के साथ वो एक चिट्ठी (Letter) भी छोड़ गए. इस चिट्ठी में चोरी ने लिखा कि हमें रात में डरावने सपने आते हैं, इसलिए हम मूर्तियां महंत के आवास के बाहर रखकर जा रहे हैं.(Chitrakoot News)
चोरी की गई मूर्तियों की कीमत करोड़ो में थी. पुलिस (Police) ने चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. महंत रामबालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
read also–Association of India-रमेश साहू बने राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने अपनी FIR में बताया था कि नौ मई की रात को तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से अष्ट धातु की 16 मूर्तियां चोरी हो गई थीं. इसके बाद रविवार को चोरी की गई 16 में से 14 मूर्तियां रहस्यमय तरीके से महंत रामबालक के आवास के बाहर एक बोरे से बरामद हुईं.(Chitrakoot News)