विधायक भुनेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत सलोनी मे सामुदायिक भवन एवं गायत्री मंदिर अतिरिक्त कक्ष भवन का किया vv

दिनांक 09/07/2020 को ग्राम पंचायत सलोनी मे सामुदायिक भवन एवं गायत्री मंदिर अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्तिथि रहे…
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस, विशिष्ट अतिथि हर्षिता स्वामी बघेल , क्षेत्र की जनपद सदस्य हंसा सिन्हा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश व्दिवेदी , पूर्व जनपद सदस्य चंन्द्रेश वर्मा , सरपंच रतन लाल यादव ,उपसरपंच इंनकुवर साहु , प्रहलाद यादव जी, पूर्व सरपंच राजकुमार संघारे , दिनेश पुराणिक , ओम प्रकाश साहू सरपंच भदेरानवागांव, चेतन साहु साहू समाज सचिव,शोभाराम बघेल समाज सेवी, सुदंरसिह मरकाम , सुखित यादव , टिकम यादव , मुक्ति साहू , खिलावन पुरी ,मोहन साहू , केशव यदु ,गोवर्धन साहू , ग्राम पंचायत सचिव रोहित कुमार कोसरे , रोजगार सहायक टिकेश्वरी साहु ,शिव कुमार निर्मलकर,एवं समस्त पंच गण के उपस्थित मे कार्यक्रम समपन्न हुआ।
