छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Breaking News: रायपुर आ रहे इंडिगो के जहाज मे टेक्निकल समस्या, बड़ी कठिनाई और रिस्क लेकर हुई लैंड…

रायपुर: शाम 6.10 बजे दिल्ली से रायपुर आ रहे इंडिगो के जहाज को टेक्निकल समस्या के कारण उसे लखनऊ मे एमर्जेन्सी लैंडिंग करनी पड़ा। यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट बहुत बाउंस हुआ। जहाज के इंजन मे यह समस्या आने पर पायलट ने बड़ी कठिनाई और रिस्क लेकर फ्लाइट लैंड कराने में सफ़ल रहे। बताया गया है कि दूसरा जहाज भेजकर यात्रियों को रायपुर लाया जा रहा है। यह इंडिगो के जहाज को पूरी तरह से खराब होने की भी बात कही जा रही है। यात्रियों ने फ्लाइट की फिटनेस चेक करने की बात उठाई है।