बड़ी खबरविदेश

BIG NEWS: रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमले को किया नाकाम, मार गिराए 20 ड्रोन, यूक्रेनी सेना बोली- क्रीमिया में बमबारी का दौर उसकी आजादी तक जारी रहेगा…

कीव. रूस ने क्रीमिया को निशाना बनाकर यूक्रेन की तरफ से किए गए ड्रोन हमले को नाकाम करने का दावा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि यूक्रेन के इस हमले में 20 में से 14 ड्रोनों को मार गिराया गया है, जबकि बाकि बचे छह को इंलेक्ट्रानिक तौर पर जाम कर दिया गया है. रूसी मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने और किसी संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. उधर यूक्रेनी सेना के दक्षिणी ऑपरेशंस कमांड की प्रवक्ता ने इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि, ‘क्रीमिया में बमबारी का दौर उसकी आजादी तक जारी रहेगा.’

रूसी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में शनिवार को रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले एक पुल के ऊपर धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. रूस के कब्जे वाले इस प्रायद्वीप में मॉस्को द्वारा नियुक्त गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने बताया कि रूसी एयर डिफेंस ने भी 2 यूक्रेनी मिसाइलों को मारकर वहां एक हमले को रोका था.

अक्स्योनोव ने कहा, पुल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, हालांकि इस हमले के कारण पुल पर कुछ देर के लिए यातायात रुका हुआ था. उधर अक्स्योनोव के एक सलाहकार, ओलेग क्रायचकोव ने दावा किया कि ‘स्पेशल सर्विस द्वारा वहां एक स्मोक स्क्रीन लगाई गई थी.’ क्रीमिया और रूस को जोड़ने वाला यह पुल मॉस्को के लिए खासी अहमियत है. वर्ष 2014 में क्रीमिया पर क्रेमलिन के जबरन कबजे के बाद वहां आम लोगों तथा रूसी सेना की आवाजाही के सबसे अहम रूट है. यही वजह है कि यूक्रेनी सेना इस पुल को पहले भी कई बार निशाना बनाती रही है.

क्रीमिया ब्रिज को लगातार निशाना बना रहा यूक्रेन
पिछले हफ्ते, एक यूक्रेनी समुद्री ड्रोन ने पुल के पास एक रूसी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जबकि पिछले महीने पुल पर एक हमले में सड़क का एक हिस्सा खतरनाक रूप से लटक गया था. इस हमले में एक दंपति की मौत हो गई थी और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. हाल के हफ्तों में मॉस्को और क्रीमिया दोनों पर ड्रोन हमले बढ़े हैं, जिसे रूस ने 2014 में यूक्रेन से छीन लिया था. ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास रूस की राजधानी मॉस्को पर लगातार 3 दिनों तक हुए ड्रोन हमलों के बाद किया गया है. बता दें कि 17 महीने से अधिक समय से जारी जंग के बाद रूस पर ड्रोन हमले का यूक्रेन के लिए कोई स्पष्ट सैन्य महत्व नहीं है, लेकिन इस रणनीति ने रूसियों को अस्थिर करने और संघर्ष के परिणामों को उनके सामने लाने का काम किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button