छत्तीसगढ़बड़ी खबर

किसानों को समृद्ध बनाने मोदी जी ने बनाए प्रधानमंत्री किसान समृद्ध केंद्र: मनीष हरित

गरियाबंद: देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी ने किसान समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त व 125000 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रो का लोकार्पण किया इस अवसर पर गरियाबंद जिला किसान मोर्चा द्वारा गरियाबंद जिले में चिन्हाकित 40 केंद्रो में से फिंगेश्वर नगर के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ZEFL का भाजपा के वरिष्ट नेता श्री भागवत हरित द्वारा व ग्राम बकली के केंद्र का श्री संजीव चंद्राकार जी के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित नेकहा की मोदी जी किसानों के लिए जो कहते है वह करके दिखाते है आज सम्मान निधि को 14 वी किश्त के रूप में 17000 करोड़ रु किसानों के खाते में स्थानांतरित किया गया है साथ ही किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो उनकी समस्या का निदान एक ही जगह हो चाहे वो खाद बीज, या सरकारियोजनाओं की जानकारी इन सभी समस्याओं केनिदान और सहयोग के लिएदेश भर में 125000 प्रधानमंत्री किसान समृधि केंद्र बनाए गए है।

साथ ही किसानों की उच्च गुणवत्ता युक्त पोटाश लेपित यूरिया गोल्ड खाद किसानों के लिए लोकार्पित किए है। प्रधानमंत्री जी ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में किसानों को समृद्ध बनाने नित नए प्रयास कर रहे है ,,चाहे वह प्रतिवर्ष सम्मान निधि के रूप में 6000 या रसायनिक खाद के सब्सिडी के रूप में किसानों के प्रति एकड़ हजारों रुपए की राहत पहुंचाने का कार्य, कृषि यंत्रों में सब्सिडी का देने का कार्य मोदी जी द्वारा किया जा रहा है,,
जबकि राज्य की भूपेश बघेल किसानों को लगातार छल रही है।

अमानक बर्मी कंपोस्ट को खरीदने की बाध्यता, 2 रू में गोबर खरीद कर 10 रू किलो में जबरदस्ती किसानों को दियाजा रहा है। उनके मंत्री गोबर खरीदी का उत्तर विधानसभा में दे नही पाते है। सिर्फ भ्रष्टाचार में ही लिप्त है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संजीव चंद्राकार, श्री भागवत हरित, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष हरित,मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, वरिष्ट नेता रामुराम साहू, मंडल महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव, भुवन साहू, जगदेव सिन्हा, दिनेश साहू, संतराम साहू, छन्नू साहू,अशोक साहू, डोमार ध्रुव, जनक श्रीवास, एवम् क्षेत्र किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button