CG Breaking: शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, घर लौटते समय एक्सीडेंट, मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए युवक की घर लौटते वक्त सड़क पर मौत से सामने हो गया. युवक सवारी वाहन की चपेट में आ गया. युवक के सिर पर सेहरा से पहले कफन नसीब हो गई. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
CG Breaking Accidnt: दरअसल, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के चिचगांव निवासी सुबह बाइक पर अपने पिता के साथ डोंगरकट्टा गांव गया था. जहां अपनी शादी के लिए लड़की देख रिश्ता तय करना था. वहां से वापसी के दौरान घर पहुंचने के 3 किलोमीटर पूर्व वनोपज जांचनाका में अपने पिता को छोड़ युवक पास के ही होटल भजिया लेने बाइक से जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक सवारी वाहन क्रूजर की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
इधर बेटे के इंतजार में बैठे पिता को जब बहुत देर तक बेटा नहीं आया, तो उसने तलाश शुरू की. उस दौरान उसे पता चला कि उसके साथ हादसा हो गया. कुछ देर पहले तक जिस बेटे की जिंदगी बनाने के लिए पिता सपने देख रहा था, वह सपने चूर-चूर हो गए.
CG Breaking Accidnt: भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्रूजर के आरोपी ड्राइवर और वाहन को भी जब्त कर लिया है. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
- धर्मनगरी डोंगरगढ़ में पड़ोसी दादा हवसी निकला, दरिंदगी की शिकायत पर गिरफ्तार…
- CG Latest: गरबा कार्यक्रमों में अश्लीलता रोकने बजरंग दल सक्रिय, रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
- बिलासपुर में गोकशी और राशन दुकान चोरी का मामला: आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों में हड़कंप…
- Raipur News: रायपुर में खाकी पर दाग ,ट्रेनिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर पर युवती से रेप और जबरन अबॉर्शन का आरोप…
- रायपुर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस : Navya malik समेत सभी 9 आरोपी आज कोर्ट में पेश, पुलिस जांच में बड़े खुलासे…