28 लाख के तीन कार्यों का कुमार बाबा ने किया भुमिपुजन ग्राम बगडा मे हुवा कार्यक्रम……

प्रतापपुर /ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सूरजपुर जिला के मंत्री प्रतिनिध कुमार सिंह देव कुमार बाबा के कर कमलों से ग्राम पंचायत बगड़ा के हाई स्कूल पहुंच मार्ग में सीसी सड़क निर्माण लागत 18 लाख रुपए एवं माध्यमिक शाला बगड़ा में दो नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत 10 लाख रुपए का भूमि पूजन किया गया ग्रामीणों की मांग पर स्कूल बगड़ा के जीर्णोद्धार के लिए माननीय मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह से चर्चा कर ₹ 3 लाख रुपए की घोषणा की साथ ही
ग्राम पंचायत के शैला दल को मंत्री स्वेक्षा अनुदान का चेक वितरण किया गया इस अवसर पर उनके साथ मां महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर आयाम एवं उपाध्यक्ष जितेन दुबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता महामंत्री कृष्णा गुप्ता युवक कांग्रेस प्रतापपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष मयंक जयसवाल एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष प्रियंकल तिवारी युवा कांग्रेस के नेता धीरज कश्यप वसीम इराकी मोनू तिवारी गांव के सरपंच पंच सचिव शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे