BREAKING प्रतापपुर : हाथियों का उत्पात, धान खाया, फल व सब्जी की फसल तबाह 18 हाथियों का दल फिर सक्रीय एक मवेशी की गई जान …….

प्रतापपु/वन परिक्षेत्र प्रतापपुर टुकुडांड सर्किल के टुकुडांड गांव मे में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात फिर हाथियों ने दल ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। पहले हाथियों न धान खाया। और किसानों की बाड़ियों में घुसकर गन्ना , बाड़ी में लगे आलू, प्याज, अदरक और गोभी फसल भी चौपट कर दी।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र टुकुडांड में ग्रामीणों की फसल रोजाना हाथी रौंद रहे हैं। हाथियों को रोकने विभाग और ग्रामीणों द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल साबित हो रहे हैं। क्षेत्र प्रभारी अनिल पैकरा ने बताया कि मंगलवार रात हाथियों ने गांव के खिना लोहार का एक मवेशी को मार दिऐ क्षेत्र में 18 हाथियों का दल सक्रीय जिससे हाथियों का उत्पात बढ़ गया है।
ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीट गार्ड हाथियों की हरेक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सुबह और शाम उनके एक-एक मूवमेंट की जानकारी अफसरों को दी जा रही है। हाथियों को अधिक से अधिक आबादी क्षेत्र से दूर रखने के लिए धान व महुआ जैसे तेज गंध वाले उत्पादों को घरों के भीतर रखने को कहा गया हैं। ग्रामीणों को भी जंगल की तरफ जाने से मना किया जा रहा है। वही हाथी टुकुडांड और करसी के बीच लोरझर जंगल मे है