इस एक्टर ने फ़िल्मी दुनिया से लिया ब्रेक, बताई ये वजह, फैंस हुए हैरान…

मुंबई. : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में ब्रेक लेने के अनाउंसमेंट से अपने फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने अपनी एक्टिंग से ब्रेक लिया है. आमिर को ‘चैंपियंस’ नाम की एक फिल्म में एक किरदार निभाना था, लेकिन उन्होंने इसे करने से अब मना कर दिया. इस फिल्म को आमिर खुद प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया लेकिन इसे प्रोड्यूस करेंगे. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि वह अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहने के लिए कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं. (break from the film world)
जानकरी के मुताबिक, आमिर खान ने कहा, “जब मैं एक एक्टर के रूप में एक फिल्म कर रहा होता हूं, तो मैं इसमें इतना खो जाता हूं कि मेरे जीवन में और कुछ नहीं होता. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के चैंपियंस कहे जाने के बाद मुझे एक फिल्म करनी थी. यह एक अमेजिंग स्क्रिप्ट है, एक सुंदर कहानी है, और यह दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है.
READ ALSO-CG Accident : बेकाबू तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में मासूम सहित दो की मौत…
आमिर खान ने आगे कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं. अपने परिवार के साथ, अपनी मां के साथ, अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं.” बता दें आमिर खान अपने 3 दशक से ज्यादा लंबे करियर में पहली बार एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं और मैंने अपने काम पर एकाग्रता के साथ ध्यान केंद्रित किया है.” (break from the film world)
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…