CG NEWS: छत्तीसगढ़ में महिला समेत दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस दल पर हमला…

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार का यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली देवे कोवासी (32) और दुला सोड़ी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। (attack on police team)
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के सर पर 10—10 हजार रुपए का इनाम है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात में डीआरजी दंतेवाड़ा और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था, दल जब गोंडेरास गांव के जंगल में था तब एक महिला और पुरुष सुरक्षा बलों को देखकर वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दानों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या और पुलिस दल पर हमला समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। (attack on police team)
- छत्तीसगढ़: बालोद में ASI हीरामन मंडावी ने फांसी लगाकर दी जान, डिप्रेशन बताया जा रहा कारण…
- छत्तीसगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर जंगल में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, ₹1.12 लाख की ज़ब्ती…
- रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा Viral Fever , डॉक्टरों ने दी अहम सलाह…
- रायपुर में जन्माष्टमी का उल्लास: इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय महोत्सव, जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुए का भोग, राधा कृष्ण मंदिरों में फूलों की सजावट और भजन संध्या से गूंजेगा शहर”…
- स्कॉर्पियो से 750 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद, भागते वक्त पलटी गाड़ी; आरोपी गिरफ्तार…