चार लोगों ने की पत्नियों की अदला-बदली, नींद की दवा देकर की ऐसी हरकत, जिसे जानकार हैरान रहा जायेंगे आप

नई दिल्ली। किसी समान की अदला बदली की बात तो आप अक्सर सुनते होंगे लेकिन पत्नियों की अदला बदली की बात आप आज पहली बार सुनेंगे। एक हैरान करने वाले मामले में नींद की दवा देकर 4 लोगों ने अपनी पत्नियों की अदलाबदली की है। ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे, इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में केस भी दर्ज हो गया है। (‘wife swapping’ exposed )
डेलीस्टार के मुताबिक, यह शर्मनाक मामला सिंगापुर का है, चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा Dormicum देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे, हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था। ये महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे। चारों पतियों की ओर से ये सिलसिला लंबे वक्त तक चलता रहा है।
इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है, सुनवाई के दौरान इन्हें K, 45; L, 53; M, 45; और N, 37 कोड से संबोधित किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, K और M को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है, N को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है। वहीं L को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता हैं।
READ ALSO-CG NEWS : भाजपा सह प्रभारी का युवा कांग्रेस ने फूंका पुतला…
इस अपराध में 41 साल के J को भी सजा दी जा सकती है, वह इस घटनाक्रम में ‘मुख्य शख्स’ है, स्थानीय मीडिया ने इस शख्स की सेक्सुअल असॉल्ट में सीधी भागीदारी होने की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जांच की जा रही है। महिलाओं को 2010 से 2018 के बीच यौन शोषण का शिकार बनाया गया था। ये सभी आरोपी ऑनलाइन फोरम ‘सैमीबॉय’ पर मिले थे, J नाम का शख्स पुरुषों को ड्रग्स देता था, उसी ने नींद की दवा Dormicum आरोपी पुरुषों को उपलब्ध करवाई थी। (‘wife swapping’ exposed )
‘वाइफ स्वैपिंग’ का पर्दाफाश कैसे हुआ?
सबसे पहले J की पत्नी ने पति के मोबाइल फोन में कुछ फोटो देखे थे, J ने K से ‘वाइफ स्वैपिंग’ को लेकर बात की थी, वहीं M ने सेक्सुअल एक्टिविटी को लाइवस्ट्रीम कर दिया और वीडियो बना लिया। P ने L की पत्नी को नींद की दवा देकर रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन वह जाग गई, P को 3 साल की सजा सुनाई गई थी।
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी