CG NEWS: छत्तीसगढ़ से अगवा कर नाबालिग को हरियाणा में बेचा, दो महीने तक किया रेप, जाने पूरा मामला

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से अक्टूबर में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उसे हरियाणा में एक व्यक्ति को बेच दिया गया, जिसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाने के बाद इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोरिया पुलिस के मुताबिक जिले के पटना थाना क्षेत्र से लापता हुई पीड़िता को दो माह बाद सोनीपत (हरियाणा) से छुड़ाया गया है। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। (raped for two months)
READ ALSO-BIG BREAKING: रायपुर में में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, ईलाके में मचा हड़कंप…
पुलिस के अनुसार, लड़की का इस साल 11 अक्टूबर को उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने परिवार के साथ दशहरा उत्सव देखने गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तब मामला दर्ज किया था, इसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस उपाधीक्षक कविता ठाकुर ने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और पीड़िता के ठिकाने के बारे में सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया, जहां से लड़की को छुड़ाया गया। जांच में पता चला कि लड़की का अपहरण कर उसे 35 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया गया, जिसने कथित तौर पर उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
READ ALSO-छातीसगढ़: आखिर क्यों बचपन में बच्चों को आ जाता हैं बुढ़ापा, क्या हैं यहाँ के पानी में
पुलिस ने सोनीपत के एक व्यक्ति के अलावा मंगलवार को दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को कोरिया से, दो को कोरबा से और एक को सूरजपुर (सभी छत्तीसगढ़ में) से गिरफ्तार किया गया। इन पर पीड़िता को अगवा करने और बेचने का आरोप है। सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (raped for two months)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी