आपराधिक षडयंत्र एवं अपहरण के आरोपीयों का तत्काल हुआ पर्दाफाश थाना प्रतापपुर की कार्यवाही……

प्रतापपुर / ग्राम रैसरा चौकी चेन्द्रा निवासी प्रार्थी मिलन गिरी आ ० खैसा गिरी पुराने जमाने का महंगे कीमत में बिकने वाले कांच के बोतल की तलाश में था जो आरोपी कैलास विश्वकर्मा कटईपारा के राजेश पण्डो नामक व्यक्ति के पास बोतल होने की जानकारी मिलन गिरी को दिया था । कैलास विश्वकर्मा अपने सत्तीपारा निवासी इन्द्रदेव राजवाडे से इस बावत चर्चा कर बताया था कि जब मिलन गिरी को कटईपारा बोतल दिखाने ले जायेंगे उसी समय खबर दुंगा तब मौके पर पहुंचकर मारपीट करना डर कर मिलन गिरी के पिता एसईसीएल नौकरी से रिटायर हु oilआ है
जिससे मिलन गिरी अपने पास बहुत पैसा रखा है जो हमें 4-5 लाख रुपये आसानी से दे देगा । कैलास विश्वकर्मा इन्द्रदेव राजवाडे के साथ आपराधिक षडयंत्र कर घटना दिनांक 20.01.2022 के दोपहर मिलन गिरी के कार क्रमांक सीजी 15 डीई 2420 को पलमा से केरता जाने के लिए बुकिंग किया और मिलन गिरी के कार में मिलन एवं संदीप के साथ शाम को पलमा से केरता जाने निकला एवं इसकी सूचना मोबाईल के माध्यम से इन्द्रदेव को देता रहा । उसके बाद कैलास विश्वकर्मा बोतल दिखाने के बहाने मिलन एवं संदीप को पोड़ी के पण्डोपारा सुनसान जगह में ले गया तथा राजेश पण्डो से मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क कर कांच के बोतल को मंगाकर मिलन तथा संदिप को दिखाने लगा उसी समय योजना अनुरुप इन्द्रदेव राजवाडे अपने बिना नम्बर के बोलेरो में अपने साथी राजकुमार एवं भुपेन्द्र राजवाडे के साथ मौके पर पहुंचकर मिलन एवं संदिप को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए कार की चाभी एवं मिलन का मोबाईल तथा राजेश पण्डो से बोतल लूट लिये । मौका पाकर राजेश पण्डो वहां से भग गया इन्द्रदेव एवं राजकुमार दोनों मिलन एवं संदिप को कैलास विश्वकर्मा के सहयोग से जबरन बोलेरो में बैठा लिये तथा अपहरण कर जरही की ओर ले जाने लगे । भुपेन्द्र कार को चलाकर पीछे – पीछे चलने लगा । ग्राम मरहट्टा में दवाई खाने का बहाना बनाकर मिलन एवं संदीप आरोपियों के चंगुल से भाग निकले । आरोपीगण डर के मारे बाद में मिलन के मोबाईल को क्षतिग्रस्त कर कार में डालकर कार सहित मरहट्टा में छोड़कर भग गये । कार में रखा दो हजार रुपये आरोपी भुपेन्द्र ले लिया तथा कार में रखे खाली चेक को आरोपी कैलाश विश्वकर्मा रख लिया जिसे बाद में कैलास विश्वकर्मा चरचा ले जाकर एसबीआई के ब्रांच से 306000 रुपये राशि अंकित कर अपने रिश्ते के जीजा रामलाल के खाते में पैसा ट्रांसफर करा दिया है । घटना के तीन दिन बात कार ग्राम मरहट्टा में पड़े होने की जानकारी प्रार्थी को मिलने पर कार को ले लाया था तथा आरोपियों का तलाश कर रहा था । प्रार्थी मिलन गिरी द्वारा दिनांक 31.01.2022 को घटन की लिखित रिपोर्ट थाना में करने पर तत्काल अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हालात से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुए राजेश अग्रवाल प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर , हरिश राठौर , श् पी.एस. महिलाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एवं अमोलक सिंह ढिल्लो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर मामले की गंभीरता पूर्वक विवेचना की गई । प्रार्थी के पेश करने पर लूट बाद छोडे गये डटसन रेडी गो कार कीमती करीब 02 लाख रुपये एवं ओप्पो कम्पनी मोबाईल कीमती करीब 12000 रुपये को जप्त किया गया । आरोपी गणों की पतासाजी कर पूछताछ पर आरोपी गणों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना कबूल करने पर आरोपियों का मेमारण्डम कथन लेख कर आरोपी इन्द्रदेव राजवाडे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का बोलेरो वाहन कीमती करीब 05 लाख रुपये , आरोपी भुपेन्द्र राजवाडे के कब्जे से लूट का नगद रकम 1000 रुपये एवं आरोपी राजकुमार से कांच का पूराना बोतल जप्त किया गया है । आरोपीगण 1. कैलाश विश्वकर्मा उर्फ खरखरी पिता सोनसाय जाति लोहार , उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पलमा चौकी चेन्द्रा थाना झिलमिली जिला सूजरपुर छ.ग. 2. इन्द्रदेव राजवाडे पिता गीता प्रसाद राजवाडे उम्र 28 वर्ष , 3 . भुपेन्द्र कुमार पिता जीवधन राजवाडे जाति रजवार उम्र 23 वर्ष एवं 4. राजकुमार पिता बन्ठू , जाति गोंड , उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सत्तीपारा , थाना- चन्दौरा , जिला सूजरपुर ( छ.ग. ) को विधिवत दिनांक 01.02.2022 को गिर कर थाना प्रतापपुर के अप.क्र . 22/22 , धारा 294 , 506 , 323 , 392 , 394 , 365 , 120 बी , 34 भादंसं में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक किशोर कॅवट थाना प्रभारी प्रतापपुर , उप निरी 0 राजेश तिवारी उप निरी 0 नवल किशोर दुबे , प्र . आर . मनोज केरकेट्टा , महेन्द्र पटेल , आरक्षक- मिथलेश गुप्ता , अवधेश कुशवाहा , अभय तिवारी , अखिलेश दुबे एवं अन्य स्टॉफ का सक्रिय रहे ।