
नवापारा राजिम :- स्थानीय नेहरू घाट के समीप नवनिर्मित संस्कार भवन का लोकार्पण शुक्रवार को शाम 4 बजे होने जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू होंगे. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत सभी सम्मानित सभापति गण पार्षद गण एल्डरमैन व गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
नवापारा नगर त्रिवेणी संगम पर स्थित है इसे छोटा प्रयाग भी कहा जाता है यहां इस शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से भी लोग अपने परिजनों के अस्थि विसर्जन आदि के कार्यक्रम हेतु आते हैं संगम तट पर स्थित संस्कार कार्यक्रम हेतु भवन की आवश्यकता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने नगर पालिका क्षेत्र में संस्कार भवन हेतु राशि स्वीकृत कराई जिसे नगर पालिका ने बहुत ही कम समय में संस्कार भवन निर्माण कर आज उसे लोकार्पण कर नगर को सौगात मिल रही है. उन्होंने सभी नगरवासियो से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है.