मात्र 10 रुपए के विवाद में हुई कारोबारी की हत्या, शव को कुँए में फेक कर भागे युवक, जाने पूरा मामला

रायपुर। रायपुर के माना इलाके में किराना कारोबारी की अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटों में सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है….पुलिस के मुताबिक सिगरेट के 10 रुपये नहीं देने पर कारोबारी की हत्या कर कुंए में फेक दी थी।(Chhattisgarh Businessman murdered)
read also-दवा लेने गई नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, दो आरोपियों गिरफ्तार ,जाने पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को कुँए में मिली कारोबारी वीरेन्द्र बर्मन की लाश मिली थी जिसके बाद लाश पर चोट के निशान देखने पर हत्या कर कुंए में फेंकना साफ प्रतीत हो रहा था…जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर थाना पुलिस और सायबर सेल की टीमों ने जांच शुरू की तो पतासाजी में पता चला कि बनरसी गांव के लड़के दुकान के आसपास दिखाई दिये थे।जिसके बाद बनरसी गांव पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो एक महत्वपूर्ण क्लू मिला कि रुपेश यादव और कोमल यादव शुक्रवार को माना गये थे उनको हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू की तो दोनों टूट गये और खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने शराब पीने के बाद उसकी दुकान पर जाकर सिगरेट ली तो 10 रुपये कम होने की वजह से बाद में देने की बात कही तो कारोबारी वीरेन्द्र बर्मन नहीं माना और और दोनों आरोपियों औऱ कारोबारी की बहस हो गयी।
read also-CG NEWS: विधानसभा में खाली सीट के लिए दिसंबर में होगा उपचुनाव,10 से 17 तक भरेंगे नामांकन…
बहस इतना बढ़ी कि दोनों आरोपियों ने पास में पडे लकडी के बत्ते से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे कारोबार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया उसके बाद भी आऱोपियों ने उसके सर पर पास में पड़ी ईंट दे मारी और उसके गले में पड़े मफलर से उसका गला घोंटा और लाश को कुंए में फेंककर अपने बनरसी गांव आ गये।कारोबारी के देर रात घर नहीं पहुंचने पर उसके बेटे ने शुक्रवार रात को माना थाने जाकर उसके गुमने की रिपोर्ट कराई थी,….फिलहाल माना थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। (Chhattisgarh Businessman murdered)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी