BREAKING: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में एक महिला खिलाड़ी की हुई मौत, कबड्डी खेलते हुआ कुछ ऐसा…

कोडागांव के माझी बोर्ड स्थान में कल 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा था । वहां कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शांति मंडावी बेहोश हो जाती है । उसके बाद उसके परिजन निजी वाहन से उसे कोडागांव के अस्पताल लेकर जाते हैं वहां उन्हें रायपुर रिफर किया जाता है और बताया जाता है.(A female player died)
READ ALSO- Cg Transfer : नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को किया गया ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट
कि सरकारी एंबुलेंस 108 खराब है । आप अपनी व्यवस्था कर लीजिए। निजी व्यवस्था शांति मंडावी के पति उमेश मंडावी और परिजन उसे लेकर रायपुर आते हैं जहां निजी अस्पताल में रात 11 बजे उसकी मृत्यु हो जाती है।
अभी तक कोडागांव या रायपुर के कोई भी शासकीय अधिकारी ने उस आदिवासी परिवार से संपर्क भी नहीं किया है ना ही किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है.(A female player died)