
राजिम: राजिम क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर भाजपा मंडल राजिम ने आज राजिम एसडीएम को ज्ञापन दिया और अघोषित विद्युत कटौती के बारे में अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर रोष व्यक्त किया। ज्ञापन में बताया कि इस उमस भरी मौसम में स्कूली बच्चे, बुजुर्गों को लाइट ना आने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कृषि क्षेत्र में सिंचाई करने में दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन देने के साथ चेतावनी भी दी है,अगर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो भाजपा मंडल राजिम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन जल्द ही सड़कों पर आंदोलन करने के लिए विवश होगी और विद्युत कार्यालय का घेराव किया जायेगा।इस अवसर ज्ञापन देने वालो में कमलनारायण देवांगन एवं पुरन यादव साथ मे थे।