छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
सडक के जर्जर हाल को सुधारने को लेकर भाजयुमों ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन……

प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड के प्रतापपुर चौदौरा मार्ग चंदौरा जजावल मार्ग शांतिनगर से राजपुर मार्ग के जर्जर हाल को लेकर
भाजयुमो युवा मोर्चा के अधयक्ष विजेंद्र कशयप जिला कोषाध्यक्ष निलेश जायसवाल व भाजयुमो उपाध्यक्ष विक्रमादित्य गुपता के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी एस पैकरा को ज्ञापन सौप कर उक्त सडको के नवीन निर्माण करने व निर्माण स्वीकृत होने तक मरम्मत का मांग किए है पप्पू यादव बादल सुर्यनायक शुभम सोनी अंशुमन पटेल राहुल जायसवाल राजकुमार अकाश मित्तल प्रेमचंद सिह ब्रीजनाथ आयाम मनोज यादव कमलेश देवागंन व अन्य भाजयुमों के कार्यक्रता उपस्थित थे