तेज रफ्तार पिकअप ने मतगणना ड्यूटी में तैनात जवानों को रौंदा…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मतदान ड्यूटी पर तैनात जवानों को बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन जवान बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को जब्त कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। Trampled the soldiers on duty
दरअसल, जशपुर में रेजिडेंशियल स्कूल के पास हाइवे पर मतगणना की ड्यूटी पर सीएएफ के जवान तैनात थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने स्टॉपर को ठोकर मारते हुए जवानों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए।घटना में जानकारी आई है कि एक जवान का पैर टूट गया है। घायल जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लोदमा के पास से पिकअप को जब्त किया है। वहीं, आरोपी वाहन चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। Trampled the soldiers on duty