CG NEWS: राजिम कन्या शाला में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदमा दुबे ने किया साइकिल वितरण…

संवाददाता -देव प्रसाद बघेल गरियाबंद
राजिम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम मैं शासन द्वारा प्रदत निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कक्षा नौवीं के बच्चों को प्रदान किया गया उक्त गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मा दुबे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्षता के .के यदु प्रभारी प्राचार्य विशिष्ट अतिथि गण प्रीति पांडे, धनेश्वरी वर्मा सरिता यदु ,गायत्री साहू, दुर्गा सोनी सदस्य एसएमडीसी स्टाफ गण एवं संस्था में अध्ययनरत सभी छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए पद्मा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साईकिल वितरण निश्चित रूप से बहुत ही कल्याणकारी योजना है, (Mahila Congress District President)
read more-CG NEWS: देवरी में किसानों व ग्रामीणों की समस्या को विधायक अमितेश शुक्ल ने किया निदान…
दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे निर्धन एवं साधन रहित बालिकाओं के लिए यह साइकल मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था एवं बच्चों का उत्तरोत्तर विकास हो । साइकिल मिलने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए पद्मा दुबे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साइकिल मिलने पर बच्चों की प्रसन्नता चरम पर थी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री के .के यदु, शिक्षकगण के आर साहू, एस के ध्रुव, एच एल गिलहरें, बी.एस साहू, रंजना मानस ,पापिया दास, चेमिन साहू, नीरा तिवारी,अनुपमा ठाकुर ,जूली क्रिस्टीना, लक्ष्मी दत्ता, किरण शर्मा, मनीष शर्मा, किरीथ निर्मलकर, अशोक खुंटियारे, भूपेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, ढालेंद्र साहू, उमेश राठौर आदि ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन संस्था के व्याख्याता डॉ. संतोष शर्मा ने किया। (Mahila Congress District President)
read more-CG NEWS: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी