
बीजापुर: कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार बिना फिटनेस और बिना बीमा के वाहनो पर लगातार चालानी कार्रवाई जारी है। जिला आरटीओ अधिकारी किशन मोहर ने बताया 5 दिनो की कार्रवाई के दौरान बिना फिटनेस और बिना बीमा के कुल 14 गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 54 हजार रूपए की वसूली की गई। वहीं मोटरयान कर के तहत दो वाहनो से 12 हजार 325 रूपए वसूली कर सभी वाहन चालाको एवं वाहन मालिको को गाड़ियो की बीमा एवं फिटनेस निर्धारित तिथि पर करवाने की समझाइस दी गई एवं यातायात के नियमो के पालन करने को कहा गया इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मचारीगण मौजूद थे।