लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को सौंपा मांग पत्र

नवा रायपुर के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित मारुती सुज़ुकी के आई.डी.टी.आर. के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के मुखिया मान. भुपेश बघेल एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजित घिदौडे ने मांग पत्र सौंपा है जिसमे उन्होने लिखा है कि :- नवा रायपुर के प्रभावित किसानों को उनका हक जल्द प्रदान किये जाने के विषय मे लिखा है कि …
(1) 2005 में लगे भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए।
(2) प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान किया जावे।
(3) भूअर्जन में मुआवजा प्राप्त नही हुए हो, ऐसे भूमि स्वामी किसान को 4 गुणा मुआवजा प्रादन किया जावें।
(4.) सभी अर्जित भूमियों के अनुपात में पात्रता अनुसार भूखण्ड आबंटन किया जावे।
(5) सशक्त समिति की 11वी,12वी बैठक का पूर्ण क्रियान्वयन किया जावे।
इसके साथ ही साथ सरपंच संघ अध्यक्ष ने नवा रायपुर के प्रभावीत ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो के लिए प्रत्येक वर्ष 1-1 करोड़ रुपये पंचायतों को प्रदान करने की मांग किया है ताकि गांव का पूर्ण विकास हो सके। ■ प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंचो के लिए नवा रायपुर में जनप्रतिनिधि सभा भवन का निर्माण करने की मांग।
■ नवा रायपुर के जनप्रतिनिधियों को अधिकारी नही देते महत्व इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी को ध्यान केंद्रित कर जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान दिलाने की बात कहीं है,
■ अध्यक्ष ने नवा रायपुर के प्रभावित ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण के शिलालेखों में स्थानीय सरपंच का नाम उल्लेखित किया जाने का आग्रह किया।
विभिन्न अन्य मांगों को मुख्यमंत्री एवम परिवहन मंत्री को सौंपा है।
इस अवसर पर सरपंच संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे योगिता गिरधर पटेल, संतोषी ललित यादव, सलमा प्यारे खान, रेणु दौलत टण्डन, रामदीन यादव, येशराम यादव, अमरीका सहदेव कोसरिया, संतोष साहू,
पुष्पा भुनेश्वर यादव उपस्थित रहे।