मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहली बार दिया बढ़ा बयान,कहा कि आलाकमान चाहे तो में तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा ,नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि…?

रायपुर :- प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम पद की समय-समय पर होने वाल कथित चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहली बार बढ़ा बयान दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आलाकमान चाहे तो वे तुरंत इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि आलाकमान के कहने पर ही वे मुख्यमंत्री बने हैं और आलाकमान यदि अभी फोन कर दे तो अभी आपसे बात करते करते ही सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। मुझे मुख्यमंत्री पद से मोह नहीं है। मुख्यमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को सरगुजा दौरे के लिए रवाना होने से पहले कही है। हालांकि मुख्यमंत्री बघेल ने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी गलतफहमी पैदा कर रहे हैं वो प्रदेश के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं। बात का बतंगड़ बनाने का क्या औचित्य है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- कांग्रेस आलाकमान स्पष्ट करे स्थिति
नेता प्रतिपक्ष धरमलालकौशिक ने कहा कि प्रदेश के कद्दावर नेता के बयान पर मुख्यमंत्री का बयान आया है। कांग्रेस आलाकमान को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि क्या प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम का कार्यकाल उनके द्वारा तय किया गया या नहीं। उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री कौन रहेगा।