बड़ी खबर

आखिर क्यों हुई थी बप्पी लहरी की मौत, क्या आप जानते हैं?


मुंबई (Mumbai) के क्रिटिकेयर अस्पताल (CritiCare Hospital) में 69 वर्षीय बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 15 फरवरी की रात को आखिरी सांस ली. बता दें कि बप्पी लहरी कई स्वास्थ्य समस्याओं (Health Problems) से जूझ रहे थे. उन्हें ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) था.


क्या है ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया ?


ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive Sleep Apnea) यानी ओएसए (OSA) नींद से संबंधित ब्रीदिंग डिसऑर्डर (Breathing Disorder) है. ये बीमारी (Disease) आमतौर पर ज्यादा वजन (Overweight) होने के कारण होती है. ओएसए से शरीर में बी.पी. और स्ट्रोक (B.P. And Stroke) की समस्याएं (Issues) पैदा हो जाती हैं.


ओएसए के कारण हुई मृत्यु
आसान भाषा में स्लीप एपनिया (Sleep Apnea) में सोते समय फेफड़ों (Lungs) में हवा का प्रवाह (Air Flow) रुक जाता है जिससे सांस लेने (Breathing) में परेशानी होती है. डॉक्टर्स (Doctors) के मुताबिक आधी रात से कुछ समय पहले ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) के कारण मशहूर

गायक-संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की मृत्यु (Death) हो गई.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण ?

  • जोर से खर्राटे (Snoring) लेना
  • सांस के लिए हांफना
  • मुंह सूखना या गले में खराश
  • हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)
  • ध्यान केंद्रित (Concentrate) करने में परेशानी
  • दिन में ज्यादा नींद आना
    कैसे कर सकते हैं इसका उपचार ?
    इसके उपचार के लिए सीपीएपी (Continuous Positive Airway Pressure), जो कि एक मुखौटे जैसी मशीन होती है, का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये मशीन (CPAP Machine) आपके मुंह में फिट बैठेगी और जीभ और टिशूज को वायुमार्ग पर गिरने से रोकेगी जिससे आपको सांस लेने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

  • वजन कम करना बेस्ट तरीका
    इसका परमनेंट इलाज (Permanent Treatment) तो वजन कम करना (Reduce Weight) है. साथ ही रोजाना व्यायाम (Yoga) से भी इस बीमारी में काफी प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा तालु या गले से अतिरिक्त टिशू (Extra Tissue) हटाने के लिए सर्जरी (Surgery) कराने से भी इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है.
  • Bappi Lahiri disease,
    Bappi Lahiri health condition,
    Bappi Lahiri Health problems,
    Bappi Lahiri grandson,
    Bappi Lahiri net worth,
    Bappi Lahiri s
    Bappi Lahiri death Date,
    Bappi Lahiri age,

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button