नगर पंचायत आमदी में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के का कथा श्रवण करने पहुंची विधायक रंजना साहू

भगवान के चरणों में बिताया अधिक से अधिक समय, उतना ही फलदायक – रंजना साहू
नगर पंचायत आमदी में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के का कथा श्रवण करने पहुंची विधायक रंजना साहू
धमतरी- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर विभिन्न अंचलों के पावन स्थलों में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा, रामचरितमानस कथा का प्रवाह हो रहा है। नगर पंचायत आमदी में श्रीमद् भागवत कथा के प्रवाह में क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए विधायक श्रीमती साहू आयोजन मे पहुंच कर व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचक का आशीर्वाद लेकर उनके श्रीमुख से निकले भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ को श्रवन करने पहुंची। उपस्थित सभी श्रद्धालु जनों भक्तजनों को विधायक ने कहा कि आज के व्यस्ततम समय में कुछ समय निकालकर प्रभु के गुणों का गुणगान व रसपान हमें करना चाहिए, भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना ही हमारे लिए सुंदर और अच्छा होगा। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती होती है, जो बीत गया सो बीत गया है, इसलिए जीवन को व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए, भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। इस पावन प्रांगण में कथा सुनने नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला , नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेजराम साहू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुंभकार , पार्षद लिखेश्वरी साहू , विधायक प्रतिनिधि उमेश साहू , डोमार साहू , कुमार पटेल , आत्माराम पटेल सहित भक्तजन उपस्थित रहे।