Breaking News: पत्रकार के डर से क्यों भागे राहुल गाँधी, वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा चला रही है। इस बीच रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के एक रिपोर्टर राहुल गांधी से सवाल पूछने पहुंचे थे। रिपोर्टर बार-बार उन्हें केवल मिस्टर राहुल बुला रहे थे। इस दौरान रिपोर्टर राहुल गांधी से बहुत दूर नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर न्यूज़ चैनल ने दावा किया कि राहुल गांधी रिपोर्टर के सवालों से भाग गए। चैनल के दावे पर कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधा तो वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया.
ALSO READ- घर बैठ सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, घर में रहकर कमाए 15 से 20 हजार महीना!
वीडियो में क्या है?
रिपब्लिक भारत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर राहुल गांधी को चलाते हुए बुला रहे हैं कि, ‘ मिस्टर राहुल… मिस्टर राहुल।’ इस बीच कुछ पुलिस वाले रिपोर्टर को दूर भेज रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। इस वीडियो के साथ रिपब्लिक भारत ने दावा किया कि उनके सवालों से राहुल गांधी भाग गए.
गुरु बृहस्पति मार्गी होकर बनाएंगे ‘पंचमहापुरुष राजयोग’, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के साथ भाग्योदय के प्रबल योग
कांग्रेस नेताओं ने किया कटाक्ष
कांग्रेस नेता शैलेंद्र चौधरी ने इस वीडियो पर सवाल किया राहुल गांधी जी चल रहे हैं, इस वीडियो में भागते तो नहीं दिखे फिर झूठी हेडलाइन क्यों? उनके चलने में आपको भागना पड़ रहा है तो आप अनफिट हुए। इस वीडियो में सवाल तो आपने पूछा ही नहीं फिर झूठी हेडलाइन क्यों? सुपारी पत्रकारिता क्या पत्रकारिता होती है? कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कमेंट किया, ‘ओए टीवी वाले भाई।’ कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा लिखतीं हैं कि राहुल गांधी से बात करने के लिए रीड़ की हड्डी होनी चाहिए।’
ALSO READ- किसानों को किश्त की राशि नहीं मिल पाएगी! आखिर ऐसा क्यों? यहाँ जान ले वजह
राहुल गांधी ने बारिश में भीगते हुए दिया भाषण, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कमेंट किया कि सड़क किनारे अर्नब चिल्ला रहा है, मि राहुल, मि राहुल। राहुल जी आसपास कहीं नहीं हैं। इसका मतलब ये तो नहीं कि वे रिपब्लिक के सवालों से भाग गए ? यह पीत पत्रकारिता है कि प्रेत पत्रकारिता? वैसे भी रिपब्लिक के चिल्ल-पों पर तवज्जो देना कोई वैधानिक बाध्यता तो नहीं है.(Rahul Gandhi run away)
#BREAKING | रिपब्लिक भारत के सवालों से भागे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, देखिए रिपब्लिक भारत पर : https://t.co/sV03MahUBY pic.twitter.com/Z4Ujz7LQyN— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) October 6, 2022
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार आदेश रावल लिखते हैं कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस है, वहां पूछ लेना। कॉमेडियन राजीव निगम ने लिखा – हाथी चलता रहता है, कुत्ते भौकते रहते हैं? रिजवी नाम के एक यूजर ने पूछा कि कौन से स्कूल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है? अपर्णा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘इस वीडियो पर क्लिक करके अपना समय खराब ना करें क्योंकि यहां पर राहुल गांधी से कोई सवाल नहीं किया गया है। रिपोर्टर केवल उनका नाम लेकर चिल्ला रहा है।’(Rahul Gandhi run away)