देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

भोरमदेव महोत्सव 26-27 मार्च को: सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तैयारियां पूरी…

छत्तीसगढ़: ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर भोरमदेव में 26-27 मार्च को 29वां भोरमदेव महोत्सव आयोजित होगा। इस महोत्सव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव में देशभर के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिनमें भजन संध्या में भजन गायक हंसराज रघुवंशी शिव भक्ति के भजन प्रस्तुत करेंगे। छत्तीसगढ़ी लोक संगीत में पद्मश्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति खास आकर्षण होगी। सुपर डांसर फेम अनिल टांडी का डांस परफॉर्मेंस भी दर्शकों को रोमांचित करेगा। छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच गहना गांठी के माध्यम से प्रमोद सेन और उनके साथी लोककला की झलक पेश करेंगे।

महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, अतिथियों के स्वागत, दर्शकों की बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पेयजल, बिजली और स्वच्छता जैसी सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ, सीएम रहेंगे समापन में: 29वें भोरमदेव महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा उपस्थित रहेंगे। महोत्सव का समापन समारोह 27 मार्च को होगा। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button