
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानपुर परसदा के सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। जिसके पास होने के बाद सरपंच साकेत साहू को पदमुक्त कर दिया है।
विदित हो कि सरपंच साकेत साहू की कार्यशैली से 8 पंच नाराज चल रहे थे। इसी वजह से पंचों द्वारा पंचायत राज मे वोटिंग किया गया जिसमें 8लोग साकेत के खिलाफ और 2 लोग साकेत के पक्ष में रहे। इस प्रकार साकेत साहू को सरपंच पद से हटाया गया