
ओड़गी/सूरजपुर/सरगुजा- सर्व यादव समाज प्रदेश व संभाग के आह्वान पर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा संभाग स्तर पर भव्य सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगर परिषद में निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान सभा सर्व यादव समाज के बैनर तले युवा प्रकोष्ठ के द्वारा श्रीफल साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट के माध्यम से सम्मान किया गया
(youth and women power )
READ ALSO-CG NEWS: इस स्कूल के छात्र दिन-ब-दिन हो रहे हैं बेहोश, पानी की अव्यवस्था को लेकर..
दिनांक 13 दिसंबर 2022 को युवा सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यादव प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु ने मंच को संबोधित करते हुए बताया कि लडाई अपनों से है दूसरों से नहीं बस आवश्यकता है तो अपने आप को जानने का अपने आप को पहचानने का एवं अपने अधिकार की लड़ाई हेतु आगे आने का साथी शीघ्र ही आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में एक विशाल स्वाभिमान रैली के साथ महासम्मेलन प्रस्तावित है आप सभी कमर कसकर तैयार रहें यह लड़ाई बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाई होगी जिसमें जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा संबोधित करते हुए आगे की लड़ाई हेतु युवा साथियों को ही अब समाज के साथ सभी क्षेत्रों में आगे आने व जिम्मेदारियों पर खरा उतरने जैसे पर जोर दिया गया मंच को संबोधित करते
प्रदेश के संरक्षक एसएन यादव के द्वारा संबोधित करते हुए अपने अंदाज में बताया गया कि आज के युवा व समाज को नशा मुक्त समाज बनाना है एवं नशा त्याग कर एक सशक्त समाज का निर्माण सहित कई विषयों पर सभी को संबोधित किए साथ ही मंच को युवा प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि युवा शक्ति को संभाग में ही नहीं पूरे प्रदेश में जिला के हर कोने कोने में मजबूती के साथ सभी को मिलकर एक विकराल संगठन के साथ मजबूती सभी मिलकर करेंगे युवा शक्ति ही समाज में एक नई जोश के साथ उभरकर आएगी साथ ही दहेज प्रथा पर हमेशा की तरह चर्चा करते हुए ना दहेज लेने ना देने की बात की मंच को संबोधित करते हुए अनीश यादव अंबिकापुर को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया जिससे युवा साथीयों मे उत्साह दिखा साथ ही तमाम मंच पर उपस्थित सभी मंचासीन के द्वारा संबोधित किया गया (youth and women power )
मंच में उपस्थित रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष, एसएन यादव प्रदेश संरक्षक, देव नारायण यादव संभागीय अध्यक्ष, परमेश्वर यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, अटल यादव गौ सेवा आयोग सदस्य, उपेंद्र यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष जयपुर, रामा शंकर यादव जिला अध्यक्ष सूरजपुर, जुगनू यादव जिलाध्यक्ष जशपुर, संजय यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष, राजाराम यादव जिलाध्यक्ष युवा सूरजपुर, हरिश यादव जिलाध्यक्ष युवा जशपुर, संतोष यादव जिलाध्यक्ष युवा बलरामपुर, नागेश्वर यादव महामंत्री , तुलसी यादव जनपद उपाध्यक्ष प्रेम नगर, शिवबालक यादव जनपद उपाध्यक्ष ओड़गी, नरेंद्र यादव जनपद उपाध्यक्ष सूरजपुर, आशीष यादव जी नगर पंचायत अध्यक्ष विश्रामपुर, मोतीलाल यादव अध्यक्ष अंबिकापुर,गणेश यादव युवा जिलाध्यक्ष सरगुजा, श्री रामप्रताप यादव अध्यक्ष, दुर्गा यादव ,भोरेलाल यादव कोषाध्यक्ष, बृजेश यादव, लाल यादव जी, सर्व प्रदीप यादव, जयपाल यादव, नाथ यादव ,मनीष कुमार यादव, भीमसेन यादव, दिगंबर यादव, गणेश यादव ,आनंद सिंह यादव ,संतोष यादव, अमृत लाल यादव, लालू यादव, दीपक यादव, सतीश यादव, पार्वती यादव, कविता यादव, पृथ्वीपाल यादव, दिलीप यादव, भाजयुमो मंडल ओड़गी मीडिया प्रभारी प्रियंशु यादव,अशोक यादव सरपंच सुमेरपुर, लाल यादव एवं हजारों की संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे मंच का संचालन आदरणीय बड़े भैया सूरज यादव के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव के द्वारा किया गया।
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…