
गौरेला: शाला प्रवेश उत्सव संकुल केन्द्र कोरजा, विकास खण्ड – गौरेला के सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इसी के तहत शा.उ मा वि कोरजा में भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें नवप्रवेशी छात्र/ छात्राओ को तिलक लगाकर पुस्तक वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम में श्रीमती मोनिका कोरी जनपद सदस्य, श्रीमती सोमवती सरपंच,श्रीअभय वर्मा उपसरपंच, गणमान्य नागरिक, प्रभारी प्राचार्य श्री पी. एस. राज संकुल समन्वयक श्री उज्जवल श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।