
राजधानी रायपुर के सिलतरा औधोगिक इलाके में जेसीबी के टायर में हवा भरते ब्लास्ट हुआ है. (हवा भरते आई मौत) हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ जब दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घनकुल फैक्ट्री के अंदर जेसीबी के टायर में हवा डाली जा रही थी.
तभी अचानक टायर ब्लास्ट हुआ और हवा भर रहे युवक एवं चेक करने वाले युवक टायर ब्लॉस्ट में हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे ओर मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
read more- मालिक ने छीन ली नौकरी तो नौकर ने ले ली जान, you-tube से सीखी तरकीब
मृतक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी है. मृतको के संबन्ध में जानकारी के लिए सिलतरा चौकी प्रभारी को कई बार कॉल करने पर भी उन्होंने काल रिसिव नहीं किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सूत्रों से प्राप्त हुआ है. (हवा भरते आई मौत)