
छत्तीसगढ़ लखनपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनपुर अंजुमन गौसिया कमेटी के सदर शराफत अली जामा मस्जिद के इमाम मोइन रजा 28 मार्च दिन रविवार की सुबह शब ए बारात पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घरों में ही रहकर इबादत करें। गौरतलब है कि इस्लामिक कैलेंडर अनुसार शाबान महीने के 14 वीं और 15 वीं तारीख को शब ए बारात पर्व मनाया जाता है।इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत करते हैं शबे बरात को इबादत का त्यौहार भी कहा जाता है इस त्यौहार में मुसलमान अपने पूर्वजों के कब्रो पर जाकर उनके लिए दुआ करते हैं साथ ही अपने गुनाहों से तौबा करते हैं। पिछले वर्ष की कोरोनावायरस की वजह से देश व्यापी लॉकडाउन था जिसके चलते शबे बरात का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के द्वारा घरों में ही रहकर नमाज अदा कर दुआएं मांगी थी। इस बार भी छत्तीसगढ़ व सरगुजा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनपुर मुस्लिम समुदाय के लोग ने घरों में ही रह कर शब ए बारात इबादत कर अमनो चैन की दुआ मांगी।