
देश में अभी छह रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और हाल ही में सातवें रूट पर बात चल रही है. आइए जानते हैं कि ये ट्रेन किन- किन रूट पर चल रही है.
छत्तीसगढ़ में दुर्ग भिलाई के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबर है. सूचना मिलने पर रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. रेलवे मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन और रेल ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की गई है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत गर्मा गई है. पिछले दिनों कांग्रेस ने वंदे भारत ट्रेन का किराया ज्यादा होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. इसके बाद से ही लोगों में गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है.
Vande Bharat train-बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नागपुर से बिलासपुर के बीच वंदे भारत की सेवाए शुरू की थी. इसी बीच खबर आई है कि छत्तीसगढ़ में दुर्ग भिलाई के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. इस खबर के बाद रेल प्रशासन हरकत में आ गया है. रेल मंत्रालय ने वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में यात्रियों की तरफ से भी आरपीएफ को शिकायत दी गई है. हालांकि अब तक इस मामले पर कोई भी ऑफिशल रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. हालांकि दुर्ग-भिलाई रायपुर के बीच रेलवे ट्रेक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
घटना को लेकर सियासत शुरू
Vande Bharat train- छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने वंदे भारत ट्रेन के टिकट के दाम ज्यादा होने को लेकर भी पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद राजनंदगांव स्टॉपेज को लेकर भी स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद से लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर बीजेपी का आरोप है कि यह उत्पात कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर हो रहे हैं.