छत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

रोज बन रहा धान खरीदी का नया रिकार्ड, सप्ताहभर पहले ही 124.89 तक पहुंचा आंकड़ा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हर दिन धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करते हुए सरकार राज्य में अब तक 124.89 लाख मीट्रिक टन धान खरीद चुकी है। इस हिसाब से किसानों को 26,482 करोड़ रुपए भुगतान किया गया है।

22 लाख 65 हजार किसानों ने बेचा धान

आपको बता दें, MSP पर 22 लाख 65 हजार किसानों ने धान बेचा है। साथ ही 83 लाख 15 हजार 849 मीट्रिक टन धान का उठाव भी किया है। राज्य सरकार ने इस सीजन में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी करने का लक्ष्य तय किया है। किसानों को एमएसपी के तर्ज पर 2185 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करके बकाया राशि 915 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस राशि मिल रही है।

31 जनवरी तक चलेगी खरीदी

पर धान खरीदी की शुरूआत 1 नंवबर से हुई थी और अब यह 31 जनवरी तक जारी रहेगी। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2185 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ की दर से बोनस के साथ 3100 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर खरीद रही है।

लक्ष्य के करीब पहुंची खरीदी

एमएसपी पर धान खरीदी करने का वक्त 31 जनवरी तक खत्म हो जाएगा, यानी ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ऐसे में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी करने का लक्ष्य भाजपा सरकार पूरा कर पाएगी या नहीं, हालांकि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसके चलते किसानों को काफी फायदा मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button