
अहमदाबाद – गुजरात के भरूच जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे छह कर्मियों की मौके पर्व ही मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में रविवार देर रात तीन बजे हुई। भरूच पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि हादसे में मारे गए छह लोग उस संयंत्र के निकट काम कर रहे थे। जिसमें रिसाव के कारण अचानक विस्फोट हो गया।
READE ALSO – BREAKING :- सुने मकान में लगी आग, घरेलू सामान जला पडोसियों ने आग पर पाए काबू…..
उन्होंने कहा, ‘संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। संयंत्र के निकट काम कर रहे सभी छह लोगों की मौत हो गई। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
READ ALSO – खदानों में कोल माफिया फिर सक्रिय, महान 3 खदान से लाखों का कोयला रोज हो रहा पार
इससे पहले भी भरूच की केमिकल कारखानों विस्फोट होते रहे हैं। 23 फरवरी 2021 को जीआईडीसी की केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई थी। हादसे में 24 लोग झुलस गए थे। धमाका इतना तेज़ था कि आसपास के गांवों में भी इसकी आवाज़ लोगों को सुनाई पड़ी थी।