शासन का किसानों के लिए तानाशाही रवैय्या, _ ऋषभ देवांगन

धमतरी@ ऋषभ देवांगन जी कुशल नेतृत्व में महावीर सिन्हा जी (भाजपा किसान मोर्चा के शहर मंडल अध्यक्ष धमतरी) समस्त किसानो की समस्या – रेल्वे भूमि अधिग्रहण मे कम मुआवजा को लेकर अपर कलेक्टर के समक्ष पहुचे थे जिसमें प्रभावित किसान महावीर सिन्हा शेखर सिन्हा दूज राम सिन्हा दूज साहू परशु साहू आपा साहू युवा प्रभावित किसान दानवीर साहू रोहन सिन्हा तरुण सिन्हा अरुण कुमार सिन्हा वा अन्य किसान उपस्थित थे महावीर सिन्हा जी ने बताया कि शासन द्वारा भूमि अधिग्रहण मे मुआवजा की राशि शहरीकरण या ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का 4 गुना दिया जाता है बठेना का रजिस्ट्री के समय 50 डिसमिल तक का वर्गमीटर मे किया जाता है परंतु शासन दोहरीनीति का प्रयोग कर सभी का आकलन एकटेयर मे किया है जो पूर्णतः गलत है ऋषभ देवांगना जी ने बताया कि बाठेना की भूमि नगर निगम(नगर निवेश) के अन्तर गात आता है ऋषभ जी ने मांग की है मुआवजा का पूर्ण आकलन कर 4 गुना मे प्रदान करे तथा बाठेना की 50 डिसमिल तक को वर्ग मीटर मे ली जाए