
पलारी – तहसीलदार नीलमणि दुबे व माइनिंग विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्यवाही कर ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया है।(Revenue department and mining)
आपको बता दे की रात को 2 बजे तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम मलपुरी रेत घाट में रात्रि 2 बजे कार्यवाही किया गया है।
जिसमे 16 हाईवा में से
4 रेत से भरे हाइवा व ,12 खाली हाइवा को जप्त किया गया है। रेत माफिया बाकी हाइवा को लॉक कर रात में ही भाग गए थे।
कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।

Read More : BREAKING : किसानो के लिए सरकार का बड़ा तोहफा ! इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि
साथ ही अवैध रेत खनन में 2 चैन माउंटेन भी वहा पर मौजूद थे लेकिन रेत माफ़िया एक चैन माउंटेन को अंधेरे छुपा दिए थे। और एक चैन माउंटेन महानदी के बीच में है। लेकिन दोनों चैन माउंटेन के ऊपर कार्यवाही बाकी है अवैध रेत खनन रात का फायदा उठा कर महानदी के बीचों बीच खनन किया जा रहा था। लगातार खनन से नदी की किनारा कटाई होता जा रहा है वही नदी गांव के पास आ गया है। नदी किनारे गांव नदी में समाने जा रहा है। (Revenue department and mining)
खबरें और भी…
- कथा स्थल के पास पैरावट में लगी आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा…
- नेता के स्वागत में पढ़ाई बाधित! स्कूली बच्चों से लगवाए ‘हसदेव बचाओ’ के नारे, वीडियो वायरल…
- दुर्ग में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, इंजन का कांच क्षतिग्र…
- DSP–कारोबारी प्रेम कांड में बड़ा खुलासा, नक्सल ऑपरेशन की सीक्रेट जानकारी शेयर करने का आरोप…
- कमिश्नरी लागू होने से पहले रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 जवानों का तबादला…






