
प्रतापपुर 9 माह मे चार बार तबादला हाईकोर्ट ने लगाई रोक कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
महज नौ माह मे चार बार तबादला से त्रस्त होकर रेजर ने हाईकोर्ट मे याचिका लगाई है हाईकोर्ट ने मुख्य वन संरक्षक द्वारा किए गए तबादला पर रोक लगाते हुए राज्य शासन से जवाब तलब किया है मेवालाल पटेल प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर सुरजपुर वन मंडल मे कार्यरत थे बिते नौ माह मे उनका चार बार तबादला किया गया प्रतापपुरा मे इनकी पदस्थापना 20 दिन पहले की गई इसके फिर इन्हें सुरजपुर वनमंडल कार्यालय जाने का आदेश कर दिए वही प्रतापपुर मे इनसे जूनियर अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बना कर पदस्थापना कर दिया गया इस आदेश को पटेल ने अधिवक्ता समीर बेहरा के माध्यम से हाईकोर्ट मे चुनौती देते हुए कहा की यह राज्य सरकार की तबातला निती का उल्लंघन है प्रशासनिक तौर पर भी यह तबादला सही नही था नेतागिरी मे उलझा यह रेंज कब सुचारु रुप से चल पाऐगा