crime news: पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर पत्नी का किडनैप कर, की ऐसी घिनौनी हरकत, लोगों में भारी दहशत

criminal incidents are not taking पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है। जिले में एक दम्पति की हत्या कर दी गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के थोर गाव का मामला है।
READ ALSO-BREKING: दिवालिया व्यवसायी ने फिरौती के लिए पड़ोसी के बेटे को किया अगवा, मांगा 1 करोड़, नहीं देने
criminal incidents are not taking पति-पत्नी की हत्या से जिले में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि पहले पति की हत्या कर पत्नी का अपहरण किया। फिर उसकी भी हत्या कर दी। उदयपुर के जंगल में पेड़ से लटकी मिली पत्नी की लाश। पति की गांव में हत्या की गई। इतना ही नहीं डेढ़ साल के मासूम पर भी जानलेवा हमला किया गया। मासूम की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
READ ALSO-BREKING: थम नहीं रही गांजे की तस्करी, बाइक सवार युवकों से जब्त किया 50 हजार का गांजा…